डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेस्ट और कोल इंडिया चेयरमैन 23 को गेवरा में,हेलीकॉप्टर से होगा आगमन
रिपोर्टर @ सुशील तिवारी
डायरेक्टर जनरल ऑफ़ फारेस्ट वन महानिदेशक चंद्रप्रकाश गोयल और कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद का 23 नवंबर को गेवरा आगमन हो हो रहा है ।
वे 23 नवंबर गुरुवार को सुबह 10:00 बजे गेवरा स्टेडियम में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे जिसकी तैयारी गेवरा प्रबंधन के द्वारा किया जा रही है। गेवरा स्टेडियम में हेलीपैड बनाया गया है।
गेवरा महाप्रबंधक एस के मोहंती ने बताया कि वन महानिदेशक चंद्र प्रकाश गोयल और कोल इंडिया चेयरमैन गेवरा स्टेडियम में सुबह 10:00 बजे उतरेंगे उसके बाद कोल इंडिया की मेगा माइंस कुसमुंडा खदान का अवलोकन करेंगे जिसकी तैयारी यहां की जा रही है।
गेवरा परियोजना विस्तार को लेकर कोल इंडिया प्रबंधन गंभीर है उत्पादन बढ़ाने के लिए जमीन का अधिग्रहण यहां पर गंभीर समस्या बनी हुई है जिसके लिए आए दिन हड़ताल का सामना SECL प्रबंधन को करना पड़ता है। अधिकारियों ने उनके विजिट को लेकर कुछ नहीं कहा लेकिन चर्चा है कि जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर उनका फोकस रहेगा ।
Back to top button
error: Content is protected !!