GST 2.0 पर सीएम विष्णुदेव साय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, किसानों और आम जनता को बड़ी राहत

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जीएसटी 2.0 के तहत किए गए बड़े बदलावों और आम जनता को मिलने वाली राहत की जानकारी दी।
मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र
सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 140 करोड़ देशवासियों को एक परिवार की तरह मानते हैं। उन्होंने बताया कि 2014 के बाद लगातार देश की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। “दसवें स्थान से पांचवें स्थान तक भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने का काम मोदी जी ने किया है,” सीएम ने कहा।
GST 2.0 में बड़े बदलाव
सीएम ने बताया कि पहले देश में टैक्स के ऊपर टैक्स देने की समस्या थी। 2017 में जीएसटी लागू कर ऐतिहासिक कदम उठाया गया। अब जीएसटी में सुधार करते हुए चार स्लैब को घटाकर दो स्लैब कर दिया गया है। इससे किसानों और व्यापारियों को सीधा फायदा होगा।
किसानों को होगा बड़ा लाभ
उन्होंने कहा कि कीटनाशक, खाद और किसानों के उपकरण अब 5% टैक्स स्लैब में आ गए हैं। इससे कृषि उपकरणों की कीमत में कमी आएगी। एक किसान जिसकी आय 3 लाख रुपये है, उसे करीब 50 हजार रुपये की बचत होगी।
सीएम ने उदाहरण देते हुए कहा, “9 लाख रुपये की कीमत वाले ट्रैक्टर पर अब 65 हजार रुपये की सीधी बचत होगी। हर साल देशभर में करीब 9 लाख ट्रैक्टर बिकते हैं, जिससे लगभग 6000 करोड़ रुपये की बचत होगी। सिर्फ छत्तीसगढ़ के किसानों को ही 200 करोड़ रुपये का फायदा मिलेगा।”
आम जनता को भी राहत
सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि रोजमर्रा की जरूरत की चीजों पर भी टैक्स कम किया गया है। इससे आम आदमी को महंगाई से राहत मिलेगी।
उद्योग और राज्य को लाभ
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि लघुवनोपज के उपकरणों की कीमत भी घटेगी। वहीं कोयला क्षेत्र में शेष टैक्स हटा दिया गया है। जीएसटी से मिलने वाली राशि का लाभ सीधे छत्तीसगढ़ को मिलेगा।
सीएम ने जीएसटी 2.0 को “गुड एंड सिंपल टैक्स” बताते हुए कहा कि यह एक नए क्रांतिकारी युग की शुरुआत है।
Live :- पत्रकार वार्ता https://t.co/22KZXS5iot
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 12, 2025