कोरबाखास खबर

बैठक : दीपका थाना में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न सोहाद्रपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने की जनता से अपील- युवराज तिवारी थाना प्रभारी

असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी नजर

दीपका थाना में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

सोहाद्रपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने की जनता से अपील- युवराज तिवारी थाना प्रभारी

रिपोर्टर @ सुशील तिवारी बॉबी

आज 23 मार्च शनिवार को दीपका थाना में दोपहर 12 बजे शांति समिति की बैठक दीपका तहसीलदार किशोर शर्मा, थाना प्रभारी युवराज तिवारी के एवं नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।

शांति समिति की बैठक में पार्षद,एल्डरमैन ,पत्रकार, श्रमिक प्रतिनिधि, जप्रतिनिधि ,व्यवसाई एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
दीपका थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने कहा मुस्लिम समाज का रमजान और हिंदुओं का होली पर्व दोनों एक साथ है जिसे शांतिपूर्ण मनाने के लिए नगर वासियों से आग्रह किया और आगे कहा की शराब का सेवन कर गाड़ी चलाने वाले के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । गली मोहल्ले में फर्राटे से तेज आवाज के साथ मोटरसाइकिल चलाने पर भी जब्ती और चालानी कार्यवाही हो सकती है जिसे आप बचकर रहें । होली शांतिपूर्वक मनाएं अगर कोई उपद्रवी तत्व हुड़दंग करता है तो इसकी सूचना थाना प्रभारी एवम् 112 पर दे सकते हैं।
बैठक में उपस्थित लोगों ने भी अपने सुझाव दिए जिसे रजिस्टर में पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। रमजान पर्व पर जुलूस निकाला जाता है जिस पर पुलिस की चौकसी पूरे समय रहेगी। पर्व में हुडदंगियों से निपटने के लिए प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है।
दीपका के मुख्य मार्ग में प्रशासन के द्वारा चूने से लाइन खींच कर रेखांकित किया गया है लाइन से बाहर सामान रखा पाया गया तो उस पर जब्ती कर दंडात्मक कार्यवाही व्यवसाईयों पर की जाएगी। दीपका तहसीलदार और थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से दीपका नगर वीडियो और सभी उपस्थित जनों से सोहद्रपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने का आग्रह किया है।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!