इंटक छोड़ बीएमस में शामिल हुए मनोज बने दीपका एरिया के नए जेसीसी मेंबर
बीएमएस संगठन को नई बुलंदियों तक ले जाएंगे- मनोज सिंह जेसीसी सदस्य
रिपोर्टर @ सुशील तिवारी
भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर इकाई की समन्वय समिति ने दीपका एरिया संगठन का विस्तार किया है जारी नई कार्यकारणी में संगठन का वरिष्ठ सदस्य रमेश गुरुद्वान और मनोज सिंह को दीपका एरिया में क्षेत्रीय संचालन समिति जेसीसी का दायित्व सौंपा गया है। वही संगठन के सदस्य ओवरमेन संजय पांडेय को क्षेत्रीय संचालन समिति में वैकल्पिक सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।
बता दे कि मनोज सिंह ने ट्रेड यूनियन इंटक हाल ही में छोड़ा है और अपने पद से इस्तीफा देकर अपने समर्थकों समेत बीएमएस ज्वाइन किया था ।
भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन की समन्वय समिति ने मनोज सिंह को संगठन का नया JCC मेंबर मनोनीत किया है । इस अवसर पर मनोज सिंह ने कहा कि वे बीएमएस की रीति नीति और कार्य शैली से प्रभावित होकर इस संगठन को ज्वाइन किया है और वे सभी सदस्यों के सहयोग से इसके ग्राफ को बढ़ाकर नई बुलंदियों तक ले जाएंगे श्रमिक हित में वे कार्य करते रहेंगे। वही दीपका यूनिट में शिव शंकर शुक्ला को ब्रांच का सचिव बनाया गया है। नई नियुक्ति के पश्चात समर्थकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है लोगों ने मिठाइयां बांटकर शुभकामनाएं प्रेषित किया।
Back to top button
error: Content is protected !!
Notifications