आज दिनांक 5.4.2024 को माता कर्मा मंदिर गेवरा दीपका क्षेत्र जिला कोरबा में साहू समाज द्वारा माता कर्मा जयंती बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया। आरती पूजन के बाद प्रसाद वितरण हुआ जिसमें श्री गिरिजा साहू जिला अध्यक्ष ने माता कर्मा के बताए हुए सतमार्ग पर चलने हेतु सभी को अनुरोध किया। सामाजिक नियमावली के अनुसार समाज के पदाधिकारी को सामाजिक संगठन को संगठित करने को कहा। श्री मुकेश साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष ने भी नियमित रूप से मंदिर आने का आग्रह किया काफी संख्या में पदाधिकारी और महिलाओं की उपस्थिति रही मुख्य रूप से श्री घनश्याम प्रसाद साहू जिला कोषाध्यक्ष श्री गणेश राम साहू श्रीतुकेश साहू जी श्री शालिकराम साहू जी श्री लक्ष्मी नारायण साहू जी सचिव श्री रामलाल साहू जी श्री ठाकुर राम साहू जी श्री मती वंदना साहू जी पद्मिनी साहू जी किरण साहू जी तहसील अध्यक्ष श्री अमृतलाल साहू जी श्री डेस कुमार साहू एवं काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही