कबीरधाम। जुआरियों की महफिल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पिपरिया पुलिस आ धमकी। एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही।
वही, आज थाना पिपरिया एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने ग्राम मानिकचौरी खार में रेड कार्यवाही की, जहां पे जुआ महफ़िल सजी थी। पुलिस को आता देख जुआरी खेत आदि का रास्ता लेते हुए भागने लगे।
पुलिस घेराबंदी कर दो जुआरी मोतीराम साहू व बीरेंद्र साहू को पकड़ा। पुलिस ने उनके कब्जे से 17,740 रूपये रकम बरामद किया व 7 बाइक, 2 मोबाइल भी जब्त किया। इन जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गईं।
इस कार्यवाही में कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक आशीष कंसारी, प्रधान आरक्षक अभिनव तिवारी, वैभव कल्चुरी, आरक्षक अमित गौतम, गज्जू सिंह, शैलेन्द्र निषाद, आकाश राजपूत, उपेन्द्र ठाकुर एवं थाना पिपरिया स्टाफ सम्मिलित रहे।