breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़
कबीरधाम बड़ी खबर : गांजे के साथ 2 अंतर राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Kabirdham big news: 2 inter state smugglers arrested with ganja
कबीरधाम। रविवार का दिन कबीरधाम की पुलिस के लिए काफी खास रहा, जहां कवर्धा पुलिस ने लाखों रुपये गांजा जप्त किया। वहीं दूसरी ओर पंडरिया पुलिस ने भी बड़ी ही कार्यवाही की
जानकारी के अनुसार, पंडरिया पुलिस के हफ्ते 02 गांजा तस्कर चढ़े। पुलिस ने मुखबिर सूचना पर एक ओमनी वेन को पूछताछ के लिए नवागांव हटहा के पास रोका। आरोपी गांजा परिवहन करते मुंगेली तरफ से पंडरिया की ओर आ रहे थे।
पुलिस को चेकिंग के दौरान 7 पैकेट गांजा मिला, जिसकी मात्रा 1.042 किलोग्राम थी। वही, इस मामले में पुलिस ने आरोपी भरत पटेल और बंशी पटेल मध्य प्रदेश को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपियों पर धारा 20 (B) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गईं।