
कबीरधाम। कवर्धा पुलिस ने एक डॉक्टर को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो घटना के बाद से फरार था। आरोपी डॉक्टर सादाराम उर्फ सादा अंबेडकर घोसले पर पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 अगस्त को रात 08:30 बजे आरोपी डॉक्टर ने पीड़िता के घर में घुसकर छेड़छाड़ की। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसका रिकॉर्ड न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि भविष्य में पूरे जिले में किसी भी प्रकार की संगीन वारदात घटित होने पर कवर्धा पुलिस द्वारा गंभीरता से लेकर आरोपियों के विरूद्व कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।