
बिलासपुर। पूज्यपाद अनंतश्रीविभूषित पश्चिमनाय शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीश्री सदानंद सरस्वती जी महाराज का 16 मार्च शनिवार शाम 5:30 बजे सड़क मार्ग से बिलासपुर आगमन हो रहा है।
शंकराचार्य के कृपापात्र शिष्य हरीश शाह ने बताया कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि शंकराचार्य का दिव्य आगमन हमारे बिलासपुर चिचिरदा रोड (रायपुर रोड) स्थित कुंज कुटीर में हो रहा हैं। ‘कुंज कुटीर’ पहुंचते ही शंकराचार्य जी शाह परिवार के द्वारा स्वागत करके पादुकापुजन सम्पन्न किया जाएगा।
वही, रविवार 17 मार्च की शाम 5:30 से शंकराचार्य जी का आशीर्वचन कार्यक्रम हरीश कुमार शाह निवास ‘कुंज कुटीर’ में आयोजित किया गया है, जहां अधिक से अधिक संख्या में भक्ति पधारेंगे।
इसके साथ ही 17 मार्च रविवार को दर्शन लाभ का समय सुबह 10:00 बजे से तय किया गया। भक्तों के साथ ही मीडिया संस्थान के लोग भी शंकराचार्य महाराज के दिव्य दर्शन के लिए पहुंचेंगे।
रविवार को भक्त ले सकेंगे दर्शन व आशीर्वचन लाभ
वही, श्री शाह ने बताया कि रविवार सुबह से दर्शन के लिए फॉर्महाउस खुला रहेगा और शाम 5:30 बजे से आशीर्वचन का आयोजन होगा, जहां अधिक से अधिक सनातनी पहुँच कर दर्शन लाभ ले सकते है। ततपश्चात शंकराचार्य महाराज सोमवार को सुबह बिलासपुर रेल्वे स्टेशन से झारखंड हेतु प्रस्थान करेंगे।