बलरामपुर। रामानुजगंज में आज दिनदहाड़े तीन हथियारबंद अज्ञात लुटेरों ने राजेश ज्वेलर्स में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने दुकान में बैठे संचालक पर हमला किया और सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी पैसे लेकर फरार हो गए। करीब 6 करोड़ की लूट हुई हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की जाएगी।
यह घटना क्षेत्रवासियों में दहशत पैदा कर दी है और पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई है।