
रायपुर। धरसींवा विधायक अनुज शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस सचिव प्रमोद साहू का मोबाइल मांगकर जबरदस्ती भाजपा का सदस्य बना दिया। यह घटना तब हुई जब प्रमोद साहू अपने गांव की एक सैलून दुकान पर गए थे। विधायक अनुज शर्मा वहां आए और प्रमोद साहू से मोबाइल मांगकर उनके मोबाइल में मिस्ड कॉल करते हुए भाजपा का सदस्य बना दिया।
इस घटना का कांग्रेस जनों ने कड़ा विरोध किया है। जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के सचिव खेम देवांगन, धरसींवा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जनक खेलवार और बूथ अध्यक्ष मिथुन देवांगन ने कहा कि विधायक अनुज शर्मा अपने पार्टी भाजपा के टारगेट पूरा करने के लिए जबरदस्ती कांग्रेस पदाधिकारी को मोबाइल मांगकर सदस्य बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्य निंदनीय है और कांग्रेस इसकी घोर आपत्ति करती है।
कांग्रेस जनों ने आगे कहा कि इसी तरह महतारी वंदन के हितग्राहियों को भी जबरदस्ती सदस्य बनाया जा रहा है। विधायक सीधे घर में पहुंचते हैं और मोबाइल मांगकर अपने हाथ से ही भाजपा का सदस्य बनाने के लिए मिस्ड कॉल कर देते हैं। उन्हें यह भी नहीं बताया जाता है कि वे भाजपा का सदस्य बन रहे हैं। यह जबरदस्ती का तरीका है जिससे कांग्रेस सहमत नहीं है।