
@सुशील तिवारी
समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में “आओ ज्योतिष सीखें” विशेष ज्योतिष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण शिविर 11 अगस्त 2025 से प्रारंभ होकर 21 अगस्त 2025 तक चलेगा। यह कार्यक्रम रायपुर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
प्रशिक्षण में ज्योतिषाचार्य डॉ. राजेन्द्रकृष्ण पांडेय एवं पं. श्रीकांत तिवारी (रमल ज्योतिष एवं प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ) मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। प्रशिक्षण शुल्क ₹5100/- निर्धारित किया गया है और स्थान सीमित है।
क्या सीखेंगे प्रतिभागी:
कुंडली निर्माण और विश्लेषण
ग्रहों और गोचर की गणना
विवाह, संतान, नौकरी, स्वास्थ्य आदि के रोगों का ज्योतिषीय समाधान
रत्न, उपाय व टोटकों की सटीक जानकारी
प्रश्न कुंडली और मुहूर्त शास्त्र
संपर्क के लिए फोन नंबर:
📞 9993790872, 7000808040
📞 8770788369, 8889084010
यह प्रशिक्षण शिविर उन सभी के लिए सुनहरा अवसर है जो ज्योतिष विज्ञान में रुचि रखते हैं और इसे गहराई से समझना चाहते हैं।