Uncategorized
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : केंद्र सरकार ने विकास को बढ़ावा देने प्रदेश को दी 892.36 करोड़ रुपये की स्वीकृति
रायपुर। छत्तीसगढ़ के विकास को और अधिक रफ्तार देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य के 6 जिलों में 8 राज्य सड़क खंडों के विकास के लिए सीआरआईएफ योजना के तहत 892.36 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।
इस स्वीकृति से बेमेतरा, मुंगेली, राजनांदगांव, जशपुर, बिलासपुर और खैरागढ़ जिलों में सड़क विकास कार्य में तेजी आएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “इन सड़कों के निर्माण से प्रदेश में विकास को और अधिक रफ्तार मिलेगी और आमजन को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी।” उन्होंने कहा कि यह स्वीकृति छत्तीसगढ़ के लिए हर्ष का विषय है।