कोरबा
प्रगतिनगर दीपका में आज 26 अगस्त को राधा कृष्ण मैदान में महामटका फोड महोत्सव दही हांडी फोड़ने वाली टोलियां को मिलेगा लाखों का पुरस्कार

प्रगतिनगर दीपका में आज 26 अगस्त को राधा कृष्ण मैदान में महामटका फोड महोत्सव
दही हांडी फोड़ने वाली टोलियां को मिलेगा लाखों का इनाम
आयोजन का सफलतम 25 वर्ष
सुशील तिवारी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कोयलांचल क्षेत्र दीपिका के प्रगति नगर में सफलतापूर्वक पिछले 24 वर्षों से अनवरत रूप से मटका फोड़ महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है इसी कड़ी में एक बार फिर कल 26 अगस्त दिन सोमवार को संध्या 6:00 बजे से राधा कृष्ण मैदान प्रगति नगर में महा मटका फोड़ आयोजन किया गया है जिसमें अंचल से आने वाली सभी पिरामिड मटका फोड़ टोली के प्रतियोगी भाग लेंगे जिसमें मटका फोड़ने वाली टीम जो विजेता टीम होगी उसको लगभग₹100000 की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा इसी तरह इस महोत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को परितोषित के रूप में पुरस्कृत किया जाएगा ।
