
बिलासपुर। बिलासपुर के जिला अस्पताल और मातृ शिशु अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति और देर से आने के मामले में 47 डॉक्टरों को नोटिस जारी किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता ने जुलाई, अगस्त, सितम्बर के बायोमैट्रिक्स अटेंडेंस का रिकार्ड चेक करने के बाद यह कार्रवाई की है। डॉक्टरों को 24 घंटे में जवाब देने को कहा गया है। डॉक्टरों ने आरोप लगाया है कि उन्हें ओवर ड्यूटी करने और सरकारी छुट्टी के दिन भी अनुपस्थित बताया जा रहा है। इस मामले में डॉक्टर विरोध पर उतर आए हैं।