BIG NEWSbreaking line
रायपुर बड़ी खबर : तेलीबांधा फायरिंग मामले में अमन साव को 3 दिन की पुलिस रिमांड

Raipur big news: 3 days police remand to Aman Sao in Telibandha firing case
रायपुर. राजधानी के तेलीबांधा में फायरिंग मामले में गैंगस्टर अमन साव को आज कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान पुलिस ने अमन को फिर से पूछताछ के लिए रिमांड में लेने के लिए दलीलें पेश की. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अमन को 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. अब तेलीबांधा थाना पुलिस 25 अक्टूबर तक अमन से पूछताछ करेगी. JMFC कोर्ट ने सभी नियम व शर्तों के अनुसार आदेश जारी किया है.