
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। प्रदेश के अधिकांश नदी नाले उफान पर है। के कई जिलों में लगातार हो रहे रहे मूसलाधार बारिश ने लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीं नदी-नाले भी उफान पर है,जिससे लगातार विभिन्न जिलों में स्थित बांधों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। लिहाजा कहीं-कहीं से नाला फूटने की भी खबर आ रही है।
इधर, अब कवर्धा से पानी के तेज बहाव में ट्रैक्टर बहने की खबर आ रही है,जानकारी के मुताबिक कवर्धा में हो रहे तेज बारिश से वनांचल इलाके के सभी नदी-नालों में बाढ़ आ गयी है। नदियां उफान पर है, बताया जा रहा है कि यहाँ खेत में जुताई करने के बाद ट्रैक्टर चालक सफाई के लिये ट्रैक्टर को नदी में बने पुलिया, रपटा में खड़ी कर रहा था। उसी दौरान नदी में पानी के तेज बहाव ने देखते ही देखते ट्रैक्टर को बहाकर ले गयी।
हालांकि ट्रैक्टर चालक ने इस दौरान आनन-फानन में भागकर अपने आप को सुरक्षित बचाया। ट्रैक्टर बहने का पुरा वाकया तरेगाँव थाना इलाके के लीलादादर गांव की बताई जा रही है।