पीएम मोदी ने किया रजत जयंती महोत्सव का शुभारंभ, 14,260 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर में आयोजित रजत जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। यह आयोजन राज्य के 25 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक पल का प्रतीक बना।
जनसमुद्र में गूंजे मोदी-मोदी के नारे
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। मंच पर आते ही पूरा वातावरण “मोदी-मोदी” के नारों से गूंज उठा। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “राज्य ने 25 वर्षों में जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वे पूरे देश के लिए प्रेरणादायक हैं। आने वाले 25 साल विकास और आत्मनिर्भरता के होंगे।”
पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को मिली सौगात
रजत जयंती समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लाभार्थियों को आवास की चाबियां सौंपी। उन्होंने धमतरी की सोनिया नामक लाभार्थी से बातचीत की और उनके जीवन में आए बदलावों के बारे में जानकारी ली।
नवा रायपुर को मिलेगी ‘सोलर सिटी’ की पहचान
प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि नवा रायपुर को राज्य की पहली सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कदम हरित ऊर्जा और सतत विकास की दिशा में बड़ा योगदान साबित होगा।



