गेवरा कॉलोनी में रात 2:30 बजे मोटरसाइकिल में लगी आग, वाहन जलकर हुई खाक वाहन का फ्यूल टैंक ब्लास्ट होने से हुआ धमाका
घटना से कॉलोनी वासियों को चिंता बढ़ी

गेवरा कॉलोनी में रात 2:30 बजे मोटरसाइकिल में लगी आग, वाहन जलकर हुई खाक
वाहन का फ्यूल टैंक ब्लास्ट होने से हुआ धमाका
सुशील तिवारी बॉबी
SECL गेवरा कॉलोनी में बीती रात 2:30 बजे एक बड़ी घटना घटित हुई, जहां SECL कर्मी फोरमैन अंजनी गोपाल की मोटरसाइकिल HONDA साइन (सीजी 12 AZ 2388) अचानक आग की चपेट में आ गई। मोटरसाइकिल उनके आवास के नीचे खड़ी थी । उक्त घटना में मोटरसाइकिल वाहन पूरी तरह जलकर खाका हो गई और वाहन का फ्यूल टैंक ब्लास्ट होने से बड़ा धमाके हुआ जिससे आवास में रह रहे लोगों की नींद खुली।
आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक ब्लास्ट हो गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आग की ऊंची लपटों और धुएं ने आसपास के घरों को प्रभावित किया।
वाहन मालिक अंजनी गोपाल ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। यह किसी असामाजिक तत्व की हरकत हो सकती है, या शॉर्ट सर्किट से यह घटना हुई हो सकती है, क्योंकि रात में बिजली गुल होने की समस्या भी आई थी।
घटना में मोटरसाइकिल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। जिसमें वाहन मालिक को मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त होने से नुकसान हुआ है । इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस से कॉलोनी में नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।