
रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे खमतराई क्षेत्र के धनेली नाले के पास दो अलग-अलग शव मिलने से सनसनी फैल गई है। थर्टी फर्स्ट की रात हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस फिलहाल दोनों मृतकों की पहचान और हत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
पहला शव : किशोरी की लाश मिलने से हड़कंप
सुबह करीब 9 बजे रायपुर-बिलासपुर रोड के किनारे नाले में 15-16 वर्ष की एक लड़की की लाश मिली। शव आसमानी रंग के कपड़े में लिपटा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को नाले से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दूसरा शव : महिला का शव बरामद –
पहली लाश मिलने के बाद दूसरे दिन उसी इलाके से एक और महिला का शव बरामद हुआ। शव को कंबल से ढका हुआ पाया गया। पुलिस का मानना है कि दोनों शवों का आपस में कोई रिश्ता हो सकता है, संभवतः मां-बेटी।
पुलिस की कार्रवाई जारी –
दोनों शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शव मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और हत्या की वजह तलाशने में जुटी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा राज –
पुलिस का कहना है कि हत्या का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस टीम मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।