
सुशील तिवारी
रंगोली स्पर्धा के विजेताओं का हुआ भव्य सम्मान, दृष्टि पटेल प्रथम सपना ठाकुर को द्वितीय स्थान मिला
राम लला प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर प्रगतिनगर स्थित छठ घाट देव सरोवर तालाब में टीम चरक धर्म संवाहक और धर्म सेवा के द्वारा गंगा महा आरती का आयोजन किया गया था । उसके पहले SR एकेडमी के द्वारा सरोवर में रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया गया था । आयोजित रंगोली स्पर्धा में कई प्रतिभागियों ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। इस स्पर्धा में सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक अलग-अलग थीम पर रंगोली कला का प्रदर्शन किया स्पर्धा में प्रथम स्थान दृष्टि पटेल ने हासिल किया, जबकि सपना ठाकुर द्वितीय स्थान पर रहीं। तृतीय स्थान का सम्मान आंचल जायसवाल और आरती को दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान सांत्वना पुरस्कार से स्वाति दास और प्रार्थना, साथ ही ज्योति और मन्नत को सम्मानित किया गया। आयोजन समिति ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। रंगोली स्पर्धा के आयोजक एस आर एकेडमी की संचालिका स्वाति राजवाड़े थी । निर्णायक मंडल में दीप्ति देवांगन, शालू मानिकपुरी , दीक्षा मिश्रा पत्रकार सुशील तिवारी और हेमंत सोनी रहे । सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से सत्य प्रकाश मिश्रा, राजकुमार राठौर, बनवारी लाल चंद्रा और अग्रवाल गारमेंट्स के संचालक उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे कला और संस्कृति को बढ़ावा देने का बेहतरीन प्रयास बताया।