दुर्ग, 22 जनवरी 2025: नगरीय निकाय चुनाव के दौरान लागू आचार संहिता के बाद प्रदेशभर में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान को तेज कर दिया गया है। इसी दौरान दुर्ग-राजनांदगांव बॉर्डर स्थित अंजोरा पुलिस चौकी में चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने एक कार से एक करोड़ रुपये की नगद रकम बरामद की है, जिससे आसपास के इलाके में हलचल मच गई है।
जानकारी के अनुसार, व्यापारी चंद्रेश राठौर राजनांदगांव से दुर्ग की ओर जा रहे थे। अंजोरा चौकी पर पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। जब उनकी गाड़ी की जांच की गई, तो डिक्की में एक बैग मिला, जिसमें एक करोड़ रुपये रखे हुए थे। यह रकम देखकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए।
पूछताछ के दौरान चंद्रेश राठौर ने बताया कि वह स्वराज ट्रैक्टर का शोरूम चलाते हैं और यह रकम उनके शोरूम की बिक्री से संबंधित है। हालांकि, यह भारी रकम बिना किसी दस्तावेज के ट्रांसपोर्ट हो रही थी, जिस कारण पुलिस ने तुरंत आयकर विभाग को सूचित किया।
आयकर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। चंद्रेश राठौर ने वैध दस्तावेजों को पेश किया और रकम की पूरी जानकारी दी। पुलिस और आयकर विभाग की संयुक्त जांच जारी है।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि आचार संहिता के दौरान चेकिंग अभियान के तहत इस तरह की जांच जारी रखी जाएगी, ताकि किसी प्रकार की अवैध गतिविधि पर काबू पाया जा सके।