
बिलासपुर। वेलेंटाइन्स डे के मौके पर जहां प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इज़हार कर रहे थे, वहीं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं और प्रेम के इस पर्व पर एक साथ जीवन खत्म करने का फैसला कर लिया।
रेलवे ट्रैक पर बिखरे शव, मौके पर ही मौत
यह हृदयविदारक घटना परसदा रेल लाइन पर हुई, जहां प्रेमी युगल तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूद गया। ट्रेन के गुजरते ही दोनों के शव कई टुकड़ों में बंट गए, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद चकरभाठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
आत्महत्या के पीछे की वजह अज्ञात, पुलिस जुटी जांच में –
फिलहाल दोनों के आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।