
कबीरधाम। कवर्धा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया है।
दरअसल, मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत है। मृतक विनोद कौशिक का शव झाड़ियों में मिला है। मृतक कृषि केंद्र चलाता था। वहीं मृतक के शरीर में चोट के निशान भी देखे गए हैं। कवर्धा सिटी कोतवाली थाने में हत्या का मामला दर्ज करके पुलिस जांच में जुटी है।