माता-पिता तीर्थ यात्रा पर निकले, इधर परसा खोला वॉटरफॉल में डीएवी गेवरा के छात्र की डूबने से मौत

माता-पिता तीर्थ यात्रा पर निकले, इधर परसा खोला वॉटरफॉल में डीएवी गेवरा के छात्र की डूबने से मौत
सुशील तिवारी
परसा खोला वॉटरफॉल में डीएवी स्कूल गेवरा के छात्र अनुराग द्विवेदी (उर्फ लक्की) की डूबने से दुखद मृत्यु हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब अनुराग अपने चार अन्य साथियों सक्षम तिवारी, प्रियम शुक्ला, और प्रज्ञान के साथ पिकनिक मनाने गया था। गहराई में जाने के बाद बच्चे डूबने लगे, लेकिन तीनों अन्य साथियों को बचा लिया गया, जबकि अनुराग को बाहर नहीं निकाला जा सका।
अनुराग के माता-पिता तीर्थ यात्रा पर द्वारिका धाम गए हुए थे और बेटे की मृत्यु की खबर मिलने से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। यह वॉटरफॉल क्षेत्र में सुरक्षा उपायों की कमी के चलते बार-बार ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ रही है। घटना के सूचना मिलती है पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी दिया
इस हादसे ने एक बार फिर से वॉटरफॉल क्षेत्र में सुरक्षा मानकों की समीक्षा की आवश्यकता है।