
धमतरी, 17 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई और चार अन्य घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना बिरेझर चौकी क्षेत्र के ग्राम दरबा में रात करीब 10 बजे हुई, जब हाईवे किनारे टहल रहे युवकों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचल दिया।
कैसे हुआ हादसा?
गांव के 8 युवक खाना खाने के बाद सड़क किनारे टहल रहे थे, तभी अभनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कुछ युवक दूर जाकर गिरे, जबकि तीन युवक गाड़ी के नीचे ही दब गए। स्कॉर्पियो बेकाबू होकर युवकों को रौंदते हुए नाले में जा गिरी।
3 युवकों की मौत, 4 घायल
घटना स्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान भावेश साहू, गोलू यादव और खिलेश्वर सपहा के रूप में हुई है। हादसे में चार अन्य युवक भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ड्राइवर फरार, स्कॉर्पियो मालिक घायल
हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया, जबकि वाहन मालिक गाड़ी के अंदर फंसा रह गया। उसे भी गंभीर चोटें आई हैं और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों में आक्रोश
इस हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी नहीं होने से लगातार हादसे हो रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।