
@सुशील तिवारी
भारत सरकार के कोयला मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी 10 अप्रैल को विश्व की दूसरी बड़ी खुली माइंस गेवरा पहुंच रहे हैं। उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी किया गया है। कोयला मंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा, स्वागत और अन्य व्यवस्थाओं की पूरी तैयारी की गई है।
मंत्री जी का कार्यक्रम इस प्रकार है:
10:35 बजे – रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान।
11:45 बजे – गेवरा हेलीपैड पहुंचना।
11:50 बजे – हेलीपैड से सड़क मार्ग से प्रस्थान कर SECL गेवरा क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचना।
12:00 बजे से 01:30 बजे तक – SECL गेवरा क्षेत्रीय कार्यालय में परियोजनाओं की समीक्षा बैठक।
01:30 बजे से 02:00 बजे तक – अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ संवाद।
02:00 बजे – SECL कार्यालय से प्रस्थान कर गेवरा खदान का निरीक्षण।
03:30 बजे – गेवरा से हेलीपैड के लिए प्रस्थान।
04:00 बजे – रायपुर के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना।
इस दौरान कोरबा जिला प्रशासन, एसईसीएल (SECL) अधिकारी एवं सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी के साथ व्यवस्था में लगे हुए हैं। मंत्री जी की इस यात्रा को कोयला क्षेत्र में विकास परियोजनाओं की प्रगति की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।