कोरबा
उपभोक्ता अधिकार संगठन ने मनाई अपनी 15वीं स्थापना वर्षगांठ, कोरबा जिले के अध्यक्ष बने राहुल प्रसाद

@सुशील तिवारी
उपभोक्ता अधिकार संगठन भारत ने अपनी स्थापना की 15वीं वर्षगांठ का आयोजन किया ।
देश राजधानी नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब के स्पीकर हॉल में स्थापना दिवस का कार्यक्रम भव्य रूप से किया। इस विशेष अवसर पर देश के सभी राज्यों से संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जनजागरूकता फैलाना और संगठन की उपलब्धियों को साझा करना था। इस अवसर पर उपभोक्ता अधिकार संगठन, छत्तीसगढ़ ने भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर कोरबा से राहुल प्रसाद को जिला अध्यक्ष का पद सौपा गया उन्होंने बताया की कार्यक्रम के पश्चात बहुत जल्द ही हम उपभोक्ता के अधिकार के लिए आवश्यक कदम उठायेंगे । जिसके लिए आने वाले समय स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत बनाकर नई कमेटी बनाएंगे।