कवर्धा में आईपीएल सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार – 35,850 नकद और मोबाइल जब्त

कवर्धा, छत्तीसगढ़ | जिले में आईपीएल सट्टा गतिविधियों पर नकेल कसते हुए कवर्धा पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई में दो सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में ₹35,850 नकद और दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनमें सट्टे से जुड़े डिजिटल साक्ष्य पाए गए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल और पंकज पटेल के मार्गदर्शन में तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में की गई। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा के तकनीकी सहयोग से थाना कवर्धा व साइबर टीम ने यह सफलता हासिल की।
दबिश और गिरफ्तारी की कार्रवाई
गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने रायपुर-राजनांदगांव बायपास तिराहा, कवर्धा में दबिश दी, जहां राहुल साहू और प्रताप साहू नामक युवक सट्टा संचालित करते पाए गए। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे मोबाइल ऐप और वेबसाइट्स के माध्यम से आईपीएल पर सट्टा चला रहे थे।
गिरफ्तार आरोपी:
1. राहुल साहू (22), वार्ड क्र. 24, बैंक ऑफ बड़ौदा के पास, रायपुर रोड, कवर्धा
2. प्रताप साहू (33), वार्ड क्र. 25, घोटिया रोड, जुनवानी चौक, कवर्धा
दोनों आरोपियों पर धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 और धारा 170 BNSS के तहत अपराध क्रमांक 147/2025 दर्ज कर कार्यवाही की गई है। आरोपियों को SDM न्यायालय कवर्धा में पेश किया गया।
जांच टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक बंदे सिंह मेरावी, एएसआई संजीव तिवारी, प्रआर चुम्मन साहू, आरक्षक संदीप शुक्ला, नारायण पटेल, लेखा चंद्रवंशी, नरेंद्र चंद्रवंशी, अजयकांत तिवारी और तकनीकी स्टाफ की विशेष भूमिका रही।
पुलिस प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें, ताकि अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।