
@सुशील तिवारी
कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर पाली के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी रोहित सिंह ने एसईसीएल दीपका क्षेत्र की उतरदा पुनर्वास साइट का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सिविल विभाग के डी.आर. जाटवर, नोडल अधिकारी रोशन मेश्राम व अनिल पाटले उपस्थित रहे।
एसईसीएल दीपका लगभग 46 हेक्टेयर भूमि पर हरदीबाजार विस्थापितों के लिए आधुनिक मॉडल टाउनशिप का निर्माण करने की योजना बना रहा है। विशेषज्ञों और आर्किटेक्ट की टीम द्वारा इसे प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ R&R प्रोजेक्ट के रूप में डिजाइन किया जाएगा। प्रत्येक पात्र परिवार को 6 डिसमिल का प्लॉट दिया जाएगा।

टाउनशिप को मुख्य सड़क नेटवर्क से जोड़ने 6 किमी एप्रोच रोड का भी निर्माण होगा, जिससे पहुंचना आसान और सुरक्षित रहेगा।
RFCTLARR Act, 2023 के अनुसार टाउनशिप में आवासीय क्षेत्र, स्कूल, अस्पताल, बाजार, सामुदायिक भवन, तहसील-पंचायत कार्यालय, हरित क्षेत्र, खेल मैदान, बिजली सबस्टेशन और आंतरिक सड़कें विकसित की जाएंगी।
एसईसीएल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन की निगरानी में यह प्रोजेक्ट तैयार किए जाने की योजना बन रही है।



