liquor scam case: शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन और अधिकारियों को सौंपा नोटिस

liquor scam case: शराब घोटाला मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन पहुंची। ईडी टीम ने वहां मौजूद कांग्रेस नेताओं को नोटिस सौंपा और कार्रवाई पूरी होने के बाद वहां से रवाना हो गई। इसके अलावा, ईडी की टीम कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महामंत्री के कार्यालय भी गई और उन्हें भी नोटिस दिया गया। फिलहाल नोटिस में क्या लिखा है, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।
पहले भी कांग्रेस के कुछ नेताओं को मिले समन
यह कार्रवाई उस समय हुई है जब सुकमा में कांग्रेस कार्यालय के निर्माण को लेकर जांच तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद कहा था कि घोटाले की रकम से सुकमा में कांग्रेस कार्यालय का निर्माण करवाया गया था। इसी संदर्भ में जांच के लिए ईडी अधिकारी सुकमा और आसपास पहुंचे थे।
पीसीसी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को मिला नोटिस
ईडी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को भी समन जारी किया है। मलकीत सिंह गैदू ने बताया कि उन्हें समन मिल गया है, जिसमें सुकमा-कोंटा क्षेत्र में कांग्रेस भवन से जुड़े चार मुख्य बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है। इस मामले में जवाब देने के लिए ईडी ने 27 फरवरी तक की समय सीमा दी है। गैदू ने कहा कि इस मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेता विशेषज्ञों से परामर्श करेंगे और फिर पूरी रिपोर्ट ईडी को प्रस्तुत करेंगे।
क्या है पूरा मामला :
यह मामला कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान सामने आया था और अब प्रवर्तन निदेशालय इसे गंभीरता से जांच रही है। ईडी लगातार विभिन्न संबंधित स्थानों पर कार्रवाई कर रही है और आरोपित नेताओं से पूछताछ कर रही है।



