
रायपुर: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नवा रायपुर अटल नगर स्थित नए विधानसभा भवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने राज्यपाल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
‘यह दिन इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होगा’ — प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का दिन बेहद विशेष है, क्योंकि छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज झारखंड और उत्तराखंड समेत कई राज्य भी अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं। “मैं इन सभी राज्यों के नागरिकों को हार्दिक बधाई देता हूं,” प्रधानमंत्री ने कहा। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ ने बीते ढाई दशकों में विकास, सुशासन और सांस्कृतिक गौरव के नए मानदंड स्थापित किए हैं।



