PM Modi in Raipur: प्रधानमंत्री मोदी ने विनोद शुक्ल और तीजन बाई के परिजनों से की मुलाकात, जाना हालचाल

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहुंचते ही प्रदेश के दो महान विभूतियों — साहित्यकार विनोद शुक्ल और पद्म विभूषण तीजन बाई के परिजनों से भेंट की। प्रधानमंत्री ने उनसे आत्मीय बातचीत की और उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली।
संवेदनशीलता और सम्मान का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान दोनों विभूतियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और साहित्यिक पहचान में इनका अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे महान व्यक्तित्वों की विरासत आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।
राज्य स्थापना दिवस पर खास पहल
छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी का यह कदम प्रदेश की संस्कृति और परंपरा के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है। उन्होंने दोनों परिवारों के साथ आत्मीय संवाद किया और राज्य के साहित्य, कला और संस्कृति में उनके योगदान को नमन किया।



