अन्नपूर्णा/नंदी डेयरी संचालक बद्री लाल गुप्ता का आकस्मिक निधन, कोरबा और दीपका के व्यवसायियों में शोक व्याप्त
दीपका के व्यवसायियों में शोक की लहर

@सुशील तिवारी
कोरबा थाना कोतवाली के स्थित नंदी डेयरी और दीपका के अन्नपूर्णा डेयरी के संचालक 80 वर्षीय बद्री लाल गुप्ता का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। वे अपने पुत्र धर्मेंद्र गुप्ता के साथ नंदी डेयरी व्यवसाय को संभालते थे। परिजनों ने बताया कि बद्री लाल गुप्ता दुकान के निजी कार्य से ट्रांसपोर्ट नगर स्कूटी से गए हुए थे, जहां अचानक चक्कर आने से गिर पड़े और रोड डिवाइडर से टकरा गए। अधिक रक्तस्राव होने के कारण अस्पताल ले जाते समय ही उनका निधन हो गया। घटना की सूचना कोरबा पुलिस को दे दी गई है, तथा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।

बद्री लाल गुप्ता अपने मिलनसार स्वभाव और कुशल व्यवसायिक व्यवहार के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से पूरे व्यापारिक समुदाय में शोक की लहर व्याप्त है। बताया गया कि उनके दो पुत्र और एक पुत्री हैं, जिनमें बड़े पुत्र हेमंत गुप्ता का निधन लगभग 15 से 17 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में हो चुका है। बद्री लाल गुप्ता के असमय निधन से कोरबा जिले ने एक सरल और कर्मठ और मृदुभाषी कुशल व्व्यवसाई को खो दिया है।
कोरबा जिले भाजपा नेता ज्योति नंद दुबे ने व्यवसाई बद्री लाल गुप्ता के निधन से शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में परिवारजनों को इस दुख के घड़ी में दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना ईश्वर से की है।



