
मध्यप्रदेश/छिंदवाड़ा। परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीश्री 1008 अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती ‘ जी महाराज का आज बुधवार को पवित्र पावन धर्मनगरी छिंदवाड़ा में आगमन हो रहा हैं।
शंकराचार्य महाराज जी के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया पूज्यगुरुदेव का बुधवार को दिव्यागमन हो रहा है वे छोटी बाज़ार स्थित श्री बड़ी माता मंदिर में आयोजित भूमि पूजन और शिलान्यास का कार्यक्रम में भाग लेंगे।
बताते चले पूज्यगुरुदेव शंकराचार्य भगवान के आगमन पर दोपहर 3:00 से कलश यात्रा के स्वरूप में कार्यक्रम आरंभ होगा। शंकराचार्य जी का प्रथम शुभ आगमन पे सिवनी रोड़ स्थानीय श्रीजी रिसॉर्ट में दिव्यदर्शन के बाद भव्य अ…
ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी का 2 दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आगमन, सनातनियों को मिलेगा दिव्य दर्शन व आशीर्वचन लाभ
मध्यप्रदेश/छिंदवाड़ा। परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीश्री 1008 अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती ‘ जी महाराज का आज बुधवार को पवित्र पावन धर्मनगरी छिंदवाड़ा में आगमन हो रहा हैं।
शंकराचार्य महाराज जी के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया पूज्यगुरुदेव का बुधवार को दिव्यागमन हो रहा है वे छोटी बाज़ार स्थित श्री बड़ी माता मंदिर में आयोजित भूमि पूजन और शिलान्यास का कार्यक्रम में भाग लेंगे।
बताते चले पूज्यगुरुदेव शंकराचार्य भगवान के आगमन पर दोपहर 3:00 से कलश यात्रा के स्वरूप में कार्यक्रम आरंभ होगा। शंकराचार्य जी का प्रथम शुभ आगमन पे सिवनी रोड़ स्थानीय श्रीजी रिसॉर्ट में दिव्यदर्शन के बाद भव्य अभिनंदन करते हुए नगर युवाओं द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया हैं।
ये बाइक रैली स्थानीय अंनगण हनुमान मंदिर तक जाएगी। हनुमान मंदिर से कलश यात्रा फवारा चौक गोलगंज व मेन रोड, छोटी बाजार में श्री बड़ी माता के मंदिर पहुंचेगी। यहां स्वामी श्री मंदिर में पूजन, पाठ दर्शन के बाद संध्या विश्राम श्री मंदिर अध्यक्ष संतोष सोनी जी के निज निवास में रहेगा। 25 मई को स्वामी श्री का पूजन पाठ नित्य क्रीया सोनी जी के निज निवास में प्रातः से आरंभ रहेगी।
द्वितीय दिवस का कार्यक्रम –
द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में मंदिर में प्रातः 10:00 बजे से शंकराचार्य स्वामी जी प्रस्थान करके पूजन पाठ भूमितल में ताम्रपत्र, शिलालेख, ताम्रपोल का पूजन पाठ महाराज जी के सानिध्य में संपन्न होगा। इसके पश्चात समस्त भक्त जनों को धर्मसभा प्रवचन स्वामी श्री के मुखारबिंद से श्रवण करने सुअवसर प्राप्त होगा।
भक्तों के लिए भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम –
साथ ही छिंदवाड़ा के आगामी कार्यक्रम के लिए स्वामी श्री की रवानगी होगी। इसके बाद मंदिर ट्रस्ट द्वारा सभी भक्तों के लिए भंडारा प्रसाद ग्रहण करने का कार्यक्रम भी रखा हैं।
गौरव सोनी ने दी विशेष जानकारी –
आगामी 25 मई को श्री बड़ी माता मंदिर के भूमिपूजन और शिलान्यास को लेकर गौरव सोनी ने बताया किजिस ताम्रपत्र शिलालेख और ताम्र पोल के माध्यम से पूजन होगा। वह भी बनकर तैयार है। ताम्रपत्र में श्री बड़ी माता मंदिर भूमि और प्राचीन जानकारी का उल्लेख है। अहमदाबाद से शिलालेख का निर्माण विधि और शास्त्र सम्मत बन कर आई है। वही, ताम्रपोल जो कि 20 फीट ऊंचा हैं। वह भूमिपूजन में नीचे से लेकर प्रतिमा स्थापना तक रहेगा, जिसमें स्वर्ण व चांदी सहित अष्ट धातु और नवरत्नों से मंदिर व समस्त धर्म प्रेमी के द्वारा जो भी स्वैच्छिक रूप से इसमें कुछ डालना चाहते हैं, वे भी दान कर सकेंगे।
यह हजारों हजार साल के लिए स्थापित होने वाले मंदिर की पूजन विधि के अनुसार उसका पूजन कार्य होगा। यह सभी पावन पूज्य सामग्री भी कल 24 मई को कलश शोभा यात्रा में धर्म प्रेमी मानस के दर्शनार्थ व पूजन के लिए भी उपलब्ध रहेंगी। वही इसके बाद 25 मई को सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के लिए शंकराचार्य जी प्रस्थान करेंगे।
आयोजन को लेकर विशेष रूप से संतोष सोनी , राजू चरणागर , अखिलेश भारद्वाज , कस्तूरचंद जैन , सतीश दुबे लाला , राजेश चौरसिया , प्रेमसागर जयसवाल , राजेंद्र आचार्य, राम राय , द्वारका सोनी, मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी गौरव सोनी का विशेष योगदान है।