कोरबा
नवरात्रि पर्व : मां समलाई मंदिर में जलेंगे आस्था के ज्योत, नवरात्र पर्व के लिए तैयारियां हुई पूर्ण

रिपोर्टर गजेंद्र सिंह राजपूत दीपका
मां दुर्गा के उपासक का पर्व चैत नवरात्र 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है जिसके लिए दीपका के देवी मंदिरों में विभिन्न अनुष्ठान संपन्न होंगे इसके लिए मंदिर समिति के द्वारा तैयारी पूर्ण कर ली गई है
दीपका बस्ती में मां समलाई माता मंदिर स्थित है जो आस्था का केंद्र है नवरात्र में बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं जिसके लिहाज से तैयारी पूर्ण कर ली गई है मंदिरों में रंगाई पुताई पहले से कर ली गई है झालरों से सजावट का काम चल रहा है,
नवरात्रि के दिनों में लोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार भक्ति करते हैं, साधना का महत्वपूर्ण माध्यम देवी दरबारों में अपनी व अपने परिवार वालों के नाम की मनोकामना जोत को माना जाता है नवरात्र में मां समलाई के दरबार में जलने वाले मनोकामना ज्योति की संख्या हर साल बढ़ने लगी है
मां समलाई समिति ( दीपका बस्ती) के अध्यक्ष रोहित कुमार जायसवाल ने अपील किया है कि मां समलाई में अपनी मनोकामना ज्योति कलश हेतु मंदिर समिति से संपर्क कर रशीद प्राप्त कर सकते हैं ,जिसमे घृत ज्योति 1501, एवं तेल ज्योति 901. सहयोग शुल्क देने होंगे..
आयोजन को सफल बनाने में समिति के संरक्षक राधे कंवर, विजयभूषण कंवर, अध्यक्ष रोहित कुमार जायसवाल, पुजारी हनुमान सिंह , धरम तिवारी, उपाध्यक्ष राजू प्रजापति, सचिव रामकुमार कंवर, कोषाध्यक्ष अशोक यादव , सहसचिव महेंद्र तिवारी, सह
