रायपुर। आज, 8 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आम जनता से सीधा संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें लोग अपने आवेदन और समस्याएं सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे और उनके समाधान प्राप्त कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री निवास में हर गुरुवार को आयोजित किए जाने वाले इस जनदर्शन कार्यक्रम की शुरुआत 27 जून को हुई थी। इस दौरान बड़ी संख्या में आम नागरिक अपनी समस्याओं और विभिन्न मांगों को लेकर शामिल होते हैं और मुख्यमंत्री को आवेदन देते हैं। मुख्यमंत्री साय ने सभी आवेदनों को स्वयं देखे जाने और जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।
जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री साय आम लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित करते हैं, जिससे जनता को त्वरित और प्रभावी समाधान मिल सके।