गेवरा दीपका
एस ई के एम सी इंटक गेवरा क्षेत्र के कार्यवाहक अध्यक्ष विकास शुक्ला ने मुख्य महाप्रबंधक गेवरा क्षेत्र एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी DR SARKAR को ज्ञापन सौंप अमृत फार्मेसी में छाया दार टीन शेड लगाने की मांग किया हैं ।
श्री शुक्ला ने आगे बताया कि नेहरू शताब्दी चिकित्सालय गेवरा में अमृत फार्मेसी मेडिकल स्टोर की सुविधा एस ई सी एल प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को दी जा रही है यह स्वागत योग्य है वही प्रबंधन द्वारा अमृत फार्मेसी के लिए संचालन हेतु लाखों रुपए का भवन निर्माण करके दिया गया है उसमें गेवरा दीपका के समस्त कर्मचारी एवं मरीज जो अस्पताल दवाइयां लेने पहुंचते हैं उन्हें अभी बरसात के समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एवं आने वाले गर्मी के मौसम धूप में भी वहां लाइन लगाकर दवाई लेने में तकलीफ होगी जिसे देखते हुए जल्द से जल्द अमृत फार्मेसी के दवाई काउंटर पर छायादार टीन शेड लगाया जाए ताकि पानी बरसात धूप से कर्मचारी मरीजों को राहत मिल सके एवं वहां वेटिंग प्रतीक्षा कुर्सी भी लगाई जाए।
इस दौरान प्रमुख रूप से अलीन एक्का, छेदी लाल यादव, राम दुलार साहू, के के बरेठ, के एल जायसवाल, राघव जायसवाल, प्रशान्त शुक्ला, एवं अन्य इंटक के पधाधिकारी उपस्थिति थे।
Back to top button
error: Content is protected !!