कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पंडरिया विकासखंड के नरौली में स्थित शासकीय प्राथमिक और पूर्व प्राथमिक स्कूलों की स्थिति अब बेहद गंभीर हो गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण स्कूलों के क्लासरूमों में घुटने-घुटने तक पानी भर गया है, जिसके कारण अब स्कूलों में ताला लगाना पड़ा है।
पिछले तीन दिनों से जारी भारी बारिश ने स्कूल भवनों को जलमग्न कर दिया है। छत से टपकते पानी और जलमग्न क्लासरूमों की तस्वीरें दर्शाती हैं कि शिक्षा के इस मंदिर में पढ़ाई अब संभव नहीं रही। बच्चों की पढ़ाई का अब काफी नुकसान हो चुका है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पिछले चार वर्षों से यही हालात बने हुए हैं, लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है।
स्थानीय प्रशासन को कई बार इस समस्या की लिखित शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हाल ही में विस्तार न्यूज की टीम ने स्कूल का दौरा किया, जहाँ स्कूल में शिक्षक तो मौजूद थे, लेकिन बच्चे नहीं थे। घुटने-घुटने तक पानी भरे क्लासरूम में पढ़ाई कैसे हो, यह सवाल अपनी जगह है।
अधिकारियों ने नाली निकासी की समस्या को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया है, लेकिन देखना होगा कि इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद कितनी जल्दी प्रभावी कदम उठाए जाते हैं। फिलहाल, बच्चों की शिक्षा और उनकी स्थिति को सुधारने के लिए तत्काल उपायों की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।