गल्स काउंटस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में दिल्ली पहुंची कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत
सुशील तिवारी
गल्स काउंटस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में कोरबा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ने कंट्रीट्यूशन क्लब दिल्ली में आयोजित समारोह शिरकत की जिसमे लगभग तीस सांसदों ने उद्धबोधन दिया , इसी कड़ी में कोरबा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ने अपने उद्धबोधन में कहा कि हर आदमी को बेटे की चाहत होती है, जबकि बेटियां,बेटों से आगे निकल गई है। आज छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में बेटियों का अनुपात दर कम होते जा रहा है,जो चिंता का विषय है जी चिकित्सकों को लिंग परीक्षण नहीं करना चाहिए,जो घोर पाप है, चिकित्सकों के साथ साथ हम सभी इसके लिए जिम्मेदार हैं। जबकि बेटियों से ही बहु मिलती है। मेरी खुद तीन बेटियां हैं,और मैं बहुत खुश हूं।हम सबको बेटियों का सम्मान करना चहिए, और भ्रूण हत्या को रोकना चाहिए।
समारोह को असम सांसद मोइन खान, सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले, सांसद उत्तरप्रदेश बाराबंकी तनुज पुनिया, आदि ने अपने उद्धबोधन दिया। इस अवसर पर ज्योत्सना महंत के सांसद प्रतिनिधि इंजीनियर पोषक महंत, बेटी बचाओ अभियान संस्था के निदेशक डॉक्टर आस्था महंत अंबिकापुर, डॉक्टर नवीन श्रीवास्तव उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष रायपुर, रतनदीप गुप्ता, देव राय आदि उपस्थित रहे ।