
कबीरधाम। कवर्धा शहर में बड़े हर्षोल्लास के साथ गणेश जी का आगमन एवम विसर्जन किया जाता हैं। विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कवर्धा शहर में गणेश जी के प्रतिमाओं का सामूहिक विसर्जन एक निश्चित तिथि को करने के लिए आज युवा मित्र मण्डल गणेश झाँकी एवम सामूहिक गणेश विसर्जन समिति की बैठक रखी गयी, जिसमें आयोजन समिति के सदस्यों ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
झाँकी के रूप में –
शहर के सभी गणेश समितियों के द्वारा झांकी के रूप में कतारबद्ध रूप से मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। समिति के द्वारा यह निर्णय लिया गया की DJ एवम धुमाल में धार्मिक गाने ही बजाए जाएंगे एवम एक निश्चित स्थान में एकत्र होकर झाँकी निकाली जायेगी। वही, पूर्णतः धार्मिक वातावरण में निकालने हेतु निवेदन किया एवम किसी प्रकार के शराब एवम नशीली पदार्थों का सेवन न किया जाए ऐसा आग्रह किया गया।
झाँकी निकलने के पश्चचात युवा मित्र मंडल झाँकी समिति के द्वारा एकता चौक में हर गणेश जी के प्रतिमाओं की एक बड़े मंच में आरती एवम भव्य स्वागत किया जाएगा।
झाँकी एवम सामूहिक गणेश विसर्जन की रूपरेखा विस्तृत कार्ययोजना के लिए समस्त गणेश समिति एवम समस्त DJ संचालकों की अनिवार्य बैठक 28 अगस्त बुधवार को शाम 5 बजे कोतवाली पुलिस थाना परिसर में रखी जायेगी।
सामूहिक गणेश विसर्जन और गणेश झाँकी समिति के आयोजकों में प्रमुख रूप से उमंग पाण्डेय, सौरभ शर्मा, हर्षित चौबे, दीपक ठाकुर, राकेश साहू, अनिकेत साहू, पुरुषोत्तम झारिया, अमन खुराना, मनीष मानिकपुरी व सैकड़ो युवा समिति में शामिल हैं।