छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण विवाद पर रमन सिंह का बड़ा बयान

Chhattisgarh big news: Raman Singh’s big statement on OBC reservation controversy in urban body and panchayat elections
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण को लेकर उठे विवाद पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई सरकार संविधान के खिलाफ काम करती है, तो इसके लिए न्यायालय है, जो इस मामले में कठोर कार्रवाई कर सकता है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर दुर्ग के फर्स्ट बटालियन ग्राउंड में ध्वजारोहण के बाद मीडिया से बातचीत में डॉ. रमन सिंह ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में कानून का पालन किया जाएगा और यदि आवश्यक हुआ तो न्यायालय इस पर कदम उठाएगा।
इसके साथ ही, उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम की सराहना की और इसे शानदार आयोजन बताया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उन्होंने प्रदेश के विकास के बारे में संदेश दिया और छत्तीसगढ़ की 25 साल की यात्रा का खाका प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की उन्होंने सराहना की और प्रशिक्षकों को भी बधाई दी।