कबीरधाम बड़ी खबर : भोरमदेव महोत्सव में बेकाबू भीड़ का तांडव, हजारों कुर्सियां तोड़ी, मंच की ओर दौड़ी भीड़, पुलिस बेबस!

Kabirdham big news : Uncontrollable crowd created havoc in Bhoramdev festival, thousands of chairs broken, crowd ran towards the stage, police helpless!
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक भोरमदेव महोत्सव में इस बार भारी हंगामा देखने को मिला। भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी की प्रस्तुति के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और मंच के करीब पहुंचने की कोशिश में करीब 2000 कुर्सियां तोड़ डालीं। हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस भीड़ को काबू करने में असफल रही।
क्या है पूरा मामला? –
तेरस के अवसर पर हर साल आयोजित होने वाले दो दिवसीय भोरमदेव महोत्सव में इस बार बाबा हंसराज रघुवंशी पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने अपनी प्रस्तुति शुरू की, भारी भीड़ मंच के करीब आने लगी। जब पुलिस ने उन्हें रोका, तो भीड़ उग्र हो गई और कुर्सियां तोड़नी शुरू कर दीं। कई लोग कुर्सियां उछालकर फेंकने लगे, जिससे कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस रही बेबस, कैमरे में कैद हुई तोड़फोड़ –
महोत्सव में 900 पुलिसकर्मियों की तैनाती के बावजूद भीड़ ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और हंगामा जारी रखा। पुलिस के मुताबिक, ड्रोन कैमरे से पूरी घटना रिकॉर्ड की गई है और उपद्रवियों की पहचान कर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो –
घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग न सिर्फ कुर्सियां तोड़ते बल्कि उन्हें अपने साथ ले जाते भी नजर आ रहे हैं। इस शर्मनाक घटना के बाद प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण को लेकर नई रणनीति पर विचार शुरू कर दिया है।
आयोजकों ने जताया दु:ख –
महोत्सव के आयोजकों ने इस घटना को “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए कहा कि यह महोत्सव श्रद्धा और संस्कृति से जुड़ा है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने इसकी गरिमा को ठेस पहुंचाई। प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने का भरोसा दिलाया है।