breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
कबीरधाम बड़ी खबर : खप्पर यात्रा में हुड़दंगियों की खैर नहीं! पुलिस ने दी चेतावनी

कबीरधाम। खप्पर यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कबीरधाम पुलिस ने सख्त संदेश जारी किया है। यदि कोई व्यक्ति गुंडागर्दी या हुड़दंग करता है, तो उसके लिए ‘विशेष ट्रीटमेंट’ तैयार रखा गया है।
पुलिस प्रशासन ने साफ किया कि किसी भी तरह की अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हुड़दंगियों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
जिला पुलिस कबीरधाम ने पोस्टर जारी कर स्पष्ट कर दिया कि खप्पर यात्रा एक धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा है, इसे बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
कबीरधाम पुलिस का संदेश – शांति से यात्रा में शामिल हों, वरना परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें!