गेवरा चेक पोस्ट में टू-व्हीलर वाहन प्रतिबंध से लगा जाम, श्रमिकों में विरोध

@सुशील तिवारी
आज देर शाम गेवरा श्रमिक चौक स्थित चेक पोस्ट में उस समय जाम की स्थिति बन गई जब CISF के जवानों ने नियमों के तहत निजी कंपनी के श्रमिकों को मोटरसाइकिल से खदान के अंदर जाने से रोक दिया। इस रोक के विरोध में कर्मचारियों ने नाराजगी देखी गई
बताया गया कि एक सप्ताह पूर्व ही SECL प्रबंधन ने निजी कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए थे कि खदान क्षेत्र में दोपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। उसी आदेश का पालन करते हुए आज चेक पोस्ट में सीआईएसफ जवानी ने रोक लगाई गई, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मामले की सूचना मिलने पर गेवरा परियोजना के महाप्रबंधक श्री सिंदूर जी ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए एक दिन की मोहलत दिया है । लेकिन आगे बस सुविधा के माध्यम से श्रमिकों को खदान भेजने की कहा गया है , साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि आगे सभी को निर्धारित सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा और इसके लिए निजी कंपनी प्रबंधन को निर्देशित किया जाएगा। प्रबंधन द्वारा खदान में सुरक्षा और किसी अनहोनी घटना से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है। जिसका सभी को पालन करना होगा।