कोरबा

गेवरा खदान व्यू पॉइंट पर भूस्खलन ,आपदा से निपटने मॉक ड्रिल का सफल अभ्यास

विभिन्न रेस्क्यू एजेंसियों के साथ मेगा मॉक ड्रिल

@सुशील तिवारी

10 जुलाई समय 4 बजे SECL गेवरा खदान के व्यू पॉइंट पर सीआईएसएफ द्वारा एसईसीएल और विभिन्न रेस्क्यू एजेंसियों के साथ मेगा मॉक ड्रिल का संयुक्त अभ्यास किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा प्रबंधन क्षमता को परखना और विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करना रहा।

गेवरा खदान के व्यू पॉइंट पर भूस्खलन की घटना में पांच वर्कर्स के घायल होने की स्थिति में तत्काल राहत और बचाव कार्य। इस परिकल्पित आपदा स्थिति में सीआईएसएफ समेत सभी रेस्क्यू एजेंसियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और राहत कार्यों का प्रभावी प्रदर्शन किया।

इस संयुक्त अभ्यास में सीआईएसएफ के अतिरिक्त एसईसीएल प्रबंधन की रेस्क्यू टीम एवं फायर विंग, एसडीआरएफ, आपदा मित्र, जिला कोरबा फायर विंग, दीपका थाना बल, एनसीसी कैडेट्स, सीआईएसएफ एनटीपीसी कोरबा फायर विंग एवं एनसीएच हॉस्पिटल की टीमों ने भाग लिया। सभी एजेंसियों ने तालमेल के साथ कार्य करते हुए मौके पर घायलों को सुरक्षित निकालने, प्राथमिक उपचार देने और परिवहन की प्रक्रिया को व्यवहारिक रूप से अंजाम दिया।

इस अवसर पर सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट नागेंद्र कुमार झा, महाप्रबंधक गेवरा अरुण कुमार त्यागी, महाप्रबंधक रेस्क्यू एसईसीएल मनोज विश्नोई, महाप्रबंधक परियोजना आर.बी. सिंधूर एवं सीआईएसएफ और एसईसीएल प्रबंधन के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

महाप्रबंधक गेवरा अरुण कुमार त्यागी ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागी एजेंसियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभ्यास से आपातकालीन स्थिति में तेजी से प्रतिक्रिया देने की क्षमता विकसित होती है और एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होता है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को मॉक ड्रिल से होने वाले लाभों की जानकारी भी विस्तार से दी।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!