
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले मुख्यालय पुलिस लाइन में पदस्थ बस्तर बटालियन का जवान बीते पांच दिनों से लापता है। जवान को नक्सलियों द्वारा अगवा किए जाने की सूचना मिल रही है। वहीं आरक्षक के स्वजन व सर्व आदिवासी समाज ने नक्सलियों से उसे सुरक्षित रिहा करने की अपील भी की है। एसपी बीजापुर व आइजी इस विषय में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्व आदिवासी समाज ब्लाक ईकाई भैरमगढ़ को बस्तर बटालियन के जवान शंकर कुड़ियम (28) वर्ष निवासी ग्राम एरमनार ब्लाक बीजापुर के परिवार के सदस्यों ने सूचना दी थी कि वह 6 दिन पूर्व भैरमगढ़ गया हुआ था, तब से घर वापस नहीं आया है। परिवार अपने स्तर से खोजबीन कर रहा है पर नहीं मिल रहा है।
अगवा जवान कुछ महीने पहले बस्तर बटालियन की भर्ती में हुआ चयनित –
परिवार के सदस्यों के मुताबिक उसे नक्सलियों ने अगवा किया है। नक्सलियों से छुड़वाने के लिए परिवार सदस्यों ने सर्व आदिवासी समाज ब्लाक ईकाई भैरमगढ़ से सहयोग की अपील की है। शंकर एरमनार के पटेलपारा गांव में शिक्षादूत का काम करता था। कुछ महीने पहले बस्तर बटालियन की भर्ती में चयनित हुआ है। जिसके कारण नक्सलियों ने उसे अगवा किया जाना बताया है। परिवार सप्ताह भर से रो-रोकर चिंतित व परेशान हैं।
सर्व आदिवासी समाज नक्सलियों से अपील कि हमारे आदिवासी समाज का गरीब व बेरोजगार युवक अपने परिवार की आर्थिक तंगी को देखते परिवार का पालन- पोषण के लिए फोर्स की नौकरी में गया है, यदि नक्सलियों के पास शंकर कुडियम है तो उसे तत्काल रिहा करेंगे।
इधर, यह भी चर्चा है कि जवान अपनी प्रेमिका से मिलने पास के गांव गया था। इसकी खबर लगते ही नक्सली उसे उठा ले गए। बहरहाल जवान पांच दिनों से लापता है, पर पुलिस इससे पूरी तरह अनभिज्ञ है। इस मामले में एसपी बीजापुर अंजनेय वाष्णेय व आईजी बस्तर सुंदरराज पी से कई बार आधिकारिक जानकारी लेने संपर्क किया गया पर उन्होंने जवाब देने से इनकार किया।