गेवरा दीपका : दीपका में आज राजेश मोबाइल शॉप में मल्टी ब्रांड मोबाइल कंपनियों की होगी भव्य रिलांचिंग

दीपका में आज राजेश मोबाइल शॉप में मल्टी ब्रांड मोबाइल स्टोर की होगी भव्य रिलांचिंग
गेवरा दीपका
दीपका में अब एक छत के नीचे मल्टी ब्रांड के मोबाइल लेने शानदार भव्य शोरूम स्टोर अब खुल गया है ।
जिसका भव्य शुभारंभ आज दोपहर 12:00 बजे राजेश मोबाइल स्टोर पाली रोड दीपका में किया जाएगा।जी हां हम बात कर रहे हैं पाली रोड दीपका स्थित राजेश मोबाइल स्टोर जंहा आप मल्टीब्रांड कंपनी के एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन पाएंगे ।
बता दें कि इस नए मोबाइल शोरूम का दीपका में शानदार भव्य रीलॉन्चिंग किया जा रहा है ।
मोबाइल शॉप के संचालक राजेश चौरसिया ने बताया ग्राहकों की मांग पर मोबाइल फोन पर आकर्षक छूट भी दिए जा रहा है जंहा एक ही छत के नीचे ओप्पो, एम आई , सैमसंग, टेक्नो ,वीवो रेडमी ,रियल मी ,आईफोन जैसे मल्टी ब्रांड के मोबाइल ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगे ।
मोबाइल शोरूम के संचालक राजेश चौरसिया ने नगर के सभी मोबाइल लवर्स जनों से शोरूम के भव्य शुभारंभ अवसर पर दोपहर 12:00 बजे पहुंचने आग्रह किया है ।