रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आज शाम मुलाकात हो सकती है। गृहमंत्री अमित शाह की वापसी के दौरान ये मुलाकात हो सकती है। खुद मुख्यमंत्री ने कहा है कि शाम के वक्त प्रोटोकॉल के तहत वो उनसे मिलने जायेंगे। अमित शाह से मुलाकात यूं तो शिष्टाचार के नाते होगी, लेकिन गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान राज्य की कुछ जरूरतों पर भी जरूर मुख्यमंत्री बातें रखेंगे। आज रायपुर में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत वो गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे। अभी गृहमंत्री को रिसीव करने के लिए मंत्री रविंद्र चौबे एयरपोर्ट पर जायेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित शाह के दौरे के सियासी मायनों पर कहा कि अभी अमित शाह का ये दौरान लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर वो नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी जिन सीटों में चुनाव हारी है उसको पहले फोकस कर रही। उसी के तहत अमित शाह का दौरा हो रहा है। लोकसभा के तैयारी के हिसाब से वो आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के पास दो प्रिय मुद्दे हैं एक धर्मांतरण और संप्रदायिकता उसी को लेकर चल रहे हैं।