कोरबाखास खबर

भाजपा कार्यकर्ताओं को पर्यवेक्षक राकेश तिवारी ने सिखाया जीत का मंत्र दीपका मंडल में चुनावी रणनीति की बैठक संपन्न

सुशील तिवारी

भाजपा कार्यकर्ताओं को पर्यवेक्षक राकेश तिवारी ने सिखाया जीत का मंत्र

दीपका मंडल में चुनावी रणनीति की बैठक संपन्न

आगामी नगर पालिका चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। इसी क्रम में रविवार को दीपका मंडल में विशेष बैठक और कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में बिलासपुर से आए चुनाव पर्यवेक्षक राकेश तिवारी , कटघोरा विधानसभा क्षेत्र विधायक प्रेमचंद पटेल और भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा और राज्य खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शर्मा ने किया।

पर्यवेक्षक राकेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति समर्पण का महत्व समझाते हुए कहा कि संगठन की एकजुटता कार्यकर्ताओं की मेहनत पर निर्भर करती है। उन्होंने सभी से पूरी ताकत के साथ चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।

जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन बनाए रखने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि पार्टी की रीति-नीति से बाहर जाकर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को 60 साल तक पार्टी में जगह नहीं मिलेगी।

पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योति नंद दुबे ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने की सलाह दी और विश्वास जताया कि भाजपा इस बार भी दीपका नगर पालिका में पांचवीं बार सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि टिकट के लिए सभी कार्यकर्ताओं को आवेदन देने का अधिकार है, लेकिन चुनाव जीतने का लक्ष्य सामूहिक होना चाहिए।

कार्यक्रम में कटघोरा विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल भी उपस्थित हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया । मंच में मंडल अध्यक्ष राजू प्रजापति, नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान, मनजीत सिंह ,शिवचरण राठौर, द्वारिका शर्मा , राजेंद्र राजपूत , पवन अग्रवाल,संजय शर्मा, वीणा जयसवाल,समेत पार्षद संगठन के पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!